Header Ads

प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करेंगें अधिकारी, शिक्षक से पूछेंगे यह सवाल, स्कूल में क्या क्या हैं अफसर लेंगे फीडबैक


शाहजहांपुर। सबका शिक्षा बेहतर शिक्षा shiksha व गांव देहात में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर सीडीओ SDO ने एक अच्छी मुहिम शुरू की है। जिले के 15 ब्लाकों block के दो-दो गांव village को चिंहित किए गए हैं।उन दो गांव में प्राथमिक विद्यालयों vidyalaya व गांव की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर एक एक अधिकारी नामित किया हैं। नामित अधिकारी प्राथमिक विद्यालयों Prathmik vidyalaya व गांव में जाकर निरीक्षण कर फीडबैक feadback लेकर विकास भवन स्थित डीपीआरओ DPARO आफिस में रिपोर्ट Report उपलब्ध कराएंगे।



स्कूल में क्या क्या है, अधिकारी लेंगे फीडबैक



विद्यालयों में कितने अध्यापक और कितने शिक्षामित्र हैं।



स्कूल में कितने छात्र पंजीकृत हैं, कितने उपस्थिति हैं।



मिड डे मील साप्ताहिक मेन्यू के अनुसार बना या नहीं।





स्कूल में सफाई कैसी और सफाई कर्मी आता है या नहीं।





स्कूल में ड्रेस और पुस्तक वितरण की स्थिति क्या है।





स्कूल के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर कैसा है।





स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति क्या है।

कोई टिप्पणी नहीं