Header Ads

ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन मुख्यमंत्री कल करेंगे

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी रविवार को वित्त विभाग द्वारा विकसित कराए गए ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। इस पोर्टल के जरिये ऐसी व्यवस्था की गई है कि सेवानिवृत्त होने वाले राज्य कर्मचारियों का पेंशन पेमेंट आर्डर जारी होने के बाद उनकी ग्रेच्युटी तथा राशिकरण का भुगतान सेवानिवृत्ति तिथि से अगले तीन कार्यदिवसों में कर दिया जाएगा। 



साथ ही, पेंशन प्रारंभ होने की तारीख को पेंशनर के बैंक खाते में पेंशन का भुगतान आनलाइन कर दिया जाएगा। सचिव वित्त संजय कुमार ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को ई-पेंशन पोर्टल के उद्घाटन कार्यक्रम से वीडियो कान्फ्र ंसिंग के जरिये जुड़ने का निर्देश दिया है। उनसे अपने जिले के मुख्य या वरिष्ठ कोषाधिकारी और जिला कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले 50-100 पेंशनरों की उपस्थिति भी कार्यक्रम में सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

कोई टिप्पणी नहीं