Header Ads

परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण के लिए टास्कफोर्स गठित, यह होंगे टास्क फ़ोर्स के सदस्य

प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह टास्कफोर्स दो स्तरीय है, जो जनपद के 2852 विद्यालयों का निरीक्षण करेगी। जिलास्तर पर बनी टास्क फोर्स की अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय खत्री करेंगे। 



इसमें बीएसए प्रवीण तिवारी सदस्य सचिव हैं। सीडीओ, सीएमओ, डीआइओएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सभी उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, समाज कल्याण अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। विकास खंड स्तर पर गठित टास्क फोर्स की अध्यक्षता एसडीएम करेंगे।


 खंड शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव रहेंगे। खंड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, नायब तहसीलदार, उप जिलाधिकारी से नामित अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक को सदस्य बनाया गया है। सभी अधिकारियों को प्रेरणा एप के जरिए निरीक्षण करने के उसका विवरण अपलोड करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं