तिलक लगाकर स्कूल आई छात्र को सरकारी अध्यापक ने पीटा, निलंबित: जानिए किस राज्य का है यह मामला
राजौरी: जम्मू में उपजिला कोटरंका की धरमन पंचायत के सरकारी मिडिल स्कूल खदुरियां में नियुक्त एक सरकारी शिक्षक ने स्कूल में तिलक लगाकर आई छात्र को बुरी तरह पीट दिया। आरोप है कि शिक्षक ने छात्र के साथ आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग किया। मामला जिला विकास आयुक्त के संज्ञान में आने के बाद आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही कोटरंका के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त को मामले की जांच का आदेश जारी कर दिया गया है।
छात्र के पिता ने बताया कि नवरात्र के चलते उनकी बेटी माथे पर तिलक लगाकर स्कूल गई थी। यह देखकर शिक्षक निसार अहमद भड़क गया और छात्र को इतनी बेरहमी से पीटने लगा कि उसके शरीर पर निशान बन गए। उन्होंने बताया कि शिक्षक ने बच्ची के साथ काफी अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया, जिसे सहन नहीं किया जा सकता। बेटी रोते हुए घर आई और सारी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पिता ने बेटी के शरीर पर चोट के निशान का वीडियो बनाया और अन्य अभिभावकों के साथ दोषी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। इसी बीच, बच्ची का वीडियो जिला विकास आयुक्त विकास कुंडल तक भी पहुंचा और उसी समय उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया।
Post a Comment