माध्यमिक शिक्षा विभाग में भर्ती घोटाला, मूल अभिलेख तलब
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग में 40,000 से ज्यादा अध्यापकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती में अनियमितता की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान अयोध्या के एसपी ने चार बिंदुओं पर जानकारी शिक्षा विभाग से मांगी है। आवश्यक जानकारी व दस्तावेजउपलब्ध कराने के निर्देश अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा. महेंद्र देव ने अयोध्या और देवीपाटन मंडल के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) को दिए हैं।
एडी माध्यमिक ने जेडी को पत्र लिखा है कि जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित करें कि वे अपने जनपद से संबंधित अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य को आख्या एवं अध्यापकों/चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती से संबंधित समस्त मूल अभिलेख उपस्थित होकर एसपी सतर्कता अधिष्ठान अयोध्या को उपलब्ध कराएं। उन्होंने एसपी द्वारा मांगी गई जानकारी के बिंदुओं से भी अवगत कराया है। एसपी ने उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापकों/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के संबंध में नियम/शासनादेश की जानकारी मांगी है। वर्ष 2003 से वर्ष 2020 के मध्य कितने पदों पर नियुक्ति संबंधित विद्यालयों के प्रबंध समिति/प्रधानाचार्य द्वारा की गई है, उसका पूर्ण विवरण भी मांगा है।
Post a Comment