Header Ads

मई में परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए चलेगा अभियान

लखनऊ बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक विहीन और एकल शिक्षक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए अभियान चलाया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने मई-जून में अंतर्जनपदीय और परस्पर तबादले की योजना बनाई है।



परिषद के कुछ स्कूल बिना शिक्षकों के संचालित हो रहे हैं, जबकि कई स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक तैनात हैं। इससे विद्यालयों में पठनपाठन प्रभावित हो रहा है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मई में ट्रांसफर सीजन में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती का अभियान शुरू किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं