Header Ads

निरीक्षण में बंद मिले स्कूल, वेतन रोका

 निरीक्षण में बंद मिले स्कूल, वेतन रोका

प्रयागराज : धनूपुर विकासखंड के कई स्कूलों का पिछले दिनों निरीक्षण किया गया। इसमें प्राथमिक विद्यालय बंदीपट्टी बंद पाया गया, जबकि प्राथमिक विद्यालय खुर्रमशाहपुर के शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित थे। 




सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन दिन के भीतर तार्किक जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी धनूपुर ने 23 मार्च को प्राथमिक विद्यालय बंदीपट्टी पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। पूछताछ में पता चला कि स्कूल बंद है। इस पर प्रधानाध्यापक एखलाक हुसैन, सहायक अध्यापक अभय कुमार सिंह, कृपा शंकर, शिक्षामित्र सुनीता देवी, शिक्षामित्र कुसुम का वेतन उक्त तिथि का रोक दिया।

कोई टिप्पणी नहीं