Header Ads

रसोइयां महिलाओं ने की मानदेय बढ़ाने मांग

 रसोइयां महिलाओं ने की मानदेय बढ़ाने मांग

बढ़ती महंगाई के बावजूद परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील बनाने वाली रसोइयां महिलाओं की पीडा को कोई समझने को तैयार नही है। जो प्रतिदिन मात्र 50 रुपये मानदेय पर ही गुजारा करने को मजबूर हैं। रसोइयांओं ने सरकार से न्यूनतम मनरेगा के समकक्ष मानदेय देने की गुहार लगाई है।



ग्राम पीरमाजरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय (मर्ज) में लगभग 250 पढ़ते हैं। जिनके लिए 5 रसोइयां मिड डे मील बनाती हैं। जो बच्चों को खाना परोसने से लेकर बर्तन साफ करने व स्कूल सफाई तक का काम करती है। जिसकी एवज में उन्हें मात्र 50 रुपये मानदेय मिलता है। रसोइयां अमरजीत कौर व रामकली का कहना है कि खेतों में काम करने लिए महिला मजदूरों को 250 रुपये मिलते है। लेकिन हमें आज भी 50 रुपये ही मिलते है। जिससे गुजर बसर बेहद मुश्किल हैं। उन्होंने सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं