रसोइयां महिलाओं ने की मानदेय बढ़ाने मांग
रसोइयां महिलाओं ने की मानदेय बढ़ाने मांग
बढ़ती महंगाई के बावजूद परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील बनाने वाली रसोइयां महिलाओं की पीडा को कोई समझने को तैयार नही है। जो प्रतिदिन मात्र 50 रुपये मानदेय पर ही गुजारा करने को मजबूर हैं। रसोइयांओं ने सरकार से न्यूनतम मनरेगा के समकक्ष मानदेय देने की गुहार लगाई है।
ग्राम पीरमाजरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय (मर्ज) में लगभग 250 पढ़ते हैं। जिनके लिए 5 रसोइयां मिड डे मील बनाती हैं। जो बच्चों को खाना परोसने से लेकर बर्तन साफ करने व स्कूल सफाई तक का काम करती है। जिसकी एवज में उन्हें मात्र 50 रुपये मानदेय मिलता है। रसोइयां अमरजीत कौर व रामकली का कहना है कि खेतों में काम करने लिए महिला मजदूरों को 250 रुपये मिलते है। लेकिन हमें आज भी 50 रुपये ही मिलते है। जिससे गुजर बसर बेहद मुश्किल हैं। उन्होंने सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग की है।
Post a Comment