प्रेरणा पोर्टल पर जानिए क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, कैसे करें लाॅगिन, देखें स्टेप बाई स्टेप
प्रेरणा पोर्टल पर जानिए क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, कैसे करें लाॅगिन, देखें स्टेप बाई स्टेप
प्रेरणा पोर्टल पर सत्र 2022-23 मैं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया:-
1.सर्वप्रथम prernaup.in पर जाकर teacher login से मोबाइल न. की सहायता से पोर्टल पर लॉगिन Logins करना है।
2. होमपेज पर आपके विद्यालय में नामंकित छात्रों की सूची प्रदर्शित होगी जिसमें सत्र 2021-22 कक्षा 5 व 8 के छात्र प्रदर्शित नहीं होगें क्योंकि उन्हें पासआउट कर दिया गया हैं
3. सूची में छात्र के सामने 3 टैब प्रदर्शित होगें।
A. Edit Student records
B. Student Delete
C. Verify Student
A.अब आपको छात्र की सारी जानकारी चेक करनी है अगर उसमें कोई त्रुटि है तो आप Edit Sudents Record टैब पर क्लिक करके उसे संशोधित कर सकते हैं
B. सूची में प्रदर्शित छात्रों में से कोई छात्र आपके विद्यालय में नहीं पढ़ रहा है तो उसे Student Delete टैब पर क्लिक करके ड्रॉपआउट कर दीजिए
C.अब आपको शेष छात्रों को verify students टैब पर क्लिक click करके छात्र को वेरिफाई करना है।
4.छात्रों को वेरिफाई या ड्रॉपआउट करने के उपरांत new Registration Tab पर क्लिक करके नवीन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
ध्यान रहें स्टूडेंट वेरिफाई या ड्रॉपआउट करने के बाद ही सेशन 2022-23 के लिए नये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
Post a Comment