अभियान की कार्ययोजना तैयार, नोडल बने: स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए अप्रैल में आयोजित होंगे कार्यक्रम
महराजगंज। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अप्रैल माह में आयोजित होने वाले स्कूल चलो अभियान की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। आठ अप्रैल को न्याय पंचायत स्तर तथा 11 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर जागरुकता रैली आयोजित होगी। रैली व अन्य योजनाओं को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी व सह नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।
जिले के सभी 12 ब्लॉकों में कुल 102 न्याय पंचायत व 1695 परिषदीय विद्यालय संचालित है। जिले एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। अब सभी न्याय पंचायत संसाधन केंद्र व विद्यालय स्तर पर स्कूल में नामांकन बढ़ाने के लिए रैली निकाली जानी है, जिसे लेकर जिम्मेदारों ने अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है। जिम्मेदारों की ओर से 11 अप्रैल को दीक्षांत समारोह आयोजित कर नए विद्यार्थियों का कक्षा एक व छह में नामांकन किया जाएगा। 28 अप्रैल तक ईंट भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चे तथा असेवित बस्तियों, होटल, रेस्टोरेंट, चाय की दुकान स्थल पर कार्य करन वाले श्रमिकों को चिह्नित कर उनका नामांकन कराया जाएगा। 25 अप्रैल को ऐसे विद्यालयों की सूची जारी की जाएगी, जहां पर नामांकन कम हुआ है। 30 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर चौपाल आयोजित कर बच्चों के नामांकन पर जोर दिया जाएगा। सभी ब्लॉकों में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खंड शिखा अधिकारी को नोडल तथा एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को सह नोडल बनाया गया है।
स्कूल चलो अभियान की कार्ययोजना तैयार करते हुए जिम्मेदारों को दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है। सभी जिम्मेदार अभियान को सफल बनाने का कार्य करें। रवींद्र सिंह, प्रभारी बीएसए
Post a Comment