सडक हादसे में दो शिक्षामित्रों की दर्दनाक मौत
हाईवे पर नंदाखेड़ा गांव के पास गुरुवार देर रात बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद एक ट्रक खाई में जाकर पलट गया। हादसे में बाइक सवार दो शिक्षामित्रों की मौत हो गई। दोनों शिक्षामित्र हेडमास्टर की बरात में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। हादसे के बाद चालक और क्लीनर मौके से भाग गए बछरावां पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लालगंज के पूरे विजयी मजरे लोदीपुर उतरावा गांव निवासी गुप्तार सिंह यादव खीरों ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जमकोरिया में हेड मास्टर के पद पर तैनात हैं। गुरुवार को हेडमास्टर गुप्तार सिंह यादव की बरात बछरावां कस्बे के एक मैरिज लॉन में आई थी हेड मास्टर के स्कूल में तैनात शिक्षामित्र अशोक कुमार (35) और प्राथमिक विद्यालय अकोहरिया में तैनात शिक्षामित्र सूर्यभान (40) एक हो बाइक से शादी समारोह में शामिल होने बछरावां आए थे। बरात में शामिल होकर दोनों शिक्षामित्र लौट रहे थे। दोनों ही जैसे बांदा-बहराइच राजमार्ग पर नंदाखेड़ा के निकट पहुंचे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक और उस पर सवार अलग-अलग जा गिरे टक्कर मारने के बाद ट्रक खाई में जाकर पलट गया। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार खीरों थाना क्षेत्र के अकोहरिया निवासी अशोक व सूर्यभान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक सूर्यभान चला रहा था। वह हेलमेट लगाए था क्षतिग्रस्त हेलमेट घटना से कुछ दूर पर पड़ा मिला। शिक्षामित्रों के पीछे दूसरी बाइक से चल रहे रायपुर गांव के पंचायत मित्र शैल सिंह ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान संतोष कुमार को दी। सूचना पर परिवारीजन मौके पर पहुंचे। परिवारीजनों ने दोनों शिक्षामित्रों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Post a Comment