Header Ads

निलंबित आठ अध्यापकों की पंद्रह दिन में बीएसए ने मांगी जांच रिपोर्ट

गाजीपुर, परिषदीय विद्यालयों में अनियमितता के आरोप में निलंबित आठ शिक्षकों का बीईओ जांच कर रहे है। इन शिक्षकों पर अनियमितता का आरोप लगा है। बीएसए हेमंत राव ने निलंबित शिक्षकों के जांच कर रहे बीईओ से पंद्रह दिन के भीतर रिपोर्ट विभाग में रिपोर्ट जमा करने के लिए निर्देश जारी कर दिया है। रिपोर्ट मिलते ही विभागीय स्तर पर बीएसए हेमंत राव कार्रवाई करेंगे। इससे शिक्षकों सहित विभागीय कर्मचारियों में हडकंप मच गया है।



जनपद में बीते पंद्रह माह में परिषदीय विद्यालय के आठ शिक्षक अनियमितता के आरोप में निलंबित हुए थे। विभाग की ओर से निलंबित अध्यापकों की जांच कर पंद्रह दिन में रिपोर्ट मांगी गयी है। इसमें सत्यवती प्राथमिक विद्यालय मरदह, सतीश कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय तेजपुरा मरदह, दीपक कुमार पाठक प्राथमिक विद्यालय भावरकोल, मनोज कुमार गहलौत प्राथमिक विद्यालय जगवल भदौरा, बृजेश यादव प्राथमिक विद्यालय यादव का डेरा, सुरेश कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय नगसर, मनोज कुमार सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय करंडा, राजेश सिंह प्राथमिक विद्यालय बड़सरा शामिल है। अध्यापकों पर अनियमितता का आरोप लगने के कारण निलंबित है। बेसिक शिक्षा हेमंत राव ने बताया कि निलंबित आठ अध्यापको की जांच संबंधित बीईओ कर रहे है। जांच कर रहे बीईओ को पंद्रह दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गयी है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इन शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। विद्यालयों के निरीक्षण अभियान चलाए जा रहे है। किसी भी अध्यापक पर किसी भी प्रकार की अनियमितता का अरोप लगने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं