शिक्षिका की चेन लुटी, टहला रही पुलिस
शिक्षिका की चेन लुटी, टहला रही पुलिस
बार-बार टाल मटोल से परेशान शिक्षिका ने दर्ज कराई ऑनलाइन रिपोर्ट
बरेली। प्रभातनगर में रहने वाली शिक्षिता मानिनी त्रिपाठी की छह अप्रैल को दो बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली। मगर उनसे दो बार तहरीर लेने के बावजूद प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की पटना सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद पुलिस बहानेबाजी करती रही। परेशान होकर पीड़ित शिक्षिका। शनिवार को उन्होंने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई है।मानिनी त्रिपाठी देवचरा के सिटी पब्लिक स्कूल में शिक्षिका है। यहां से वह स्कूल बस से आती-जाती हैं। मानिनी ने बताया कि छह अप्रैल को स्कूल से लौटने के बाद वह साथी शिक्षिका एकता के साथ पैदल ही घर लौट रही थी। जब वह धर्मदत सिटी अस्पताल के सामने पहुंची तो पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से चेन लूट ली। एक बाइक सवार राहगीर की मदद से उन्होंने बदमाशों का पीछा किया तो सलेक्शन प्वाइंट चौराहे पर वे उन्हें नजर आए। उन्होंने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे हाथ नहीं आए। इसके बाद वह प्रेमनगर थाने पहुंची और तहरीर दी। इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने जांच करके कार्रवाई की बात कहकर उन्हें टाल दिया लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज की। फिर शिक्षिका ने परिवार वालों की मदद से लुटेरों की सीसीटीवी फुटेज भी खोज निकाली और यह भी पुलिस को दी लेकिन रिपोर्ट दर्ज करने को फिर टाल दिया गया।
Post a Comment