Header Ads

परिषदीय स्कूलों को गोद लेगी पुलिस, जानें पूरी खबर


गोरखपुर जोन के सभी 11 जिलों के पुलिसकर्मी एक-एक परिषदीय स्कूलों को गोद लेंगे। एसएसपी से लेकर बीट सिपाही तक गोद लिए स्कूल में सप्ताह में एक दिन जरूर जाएंगे बच्चों से बातें करेंगे और उनके मन में पुलिस की अच्छी छवि पेश करेंगे। उन्हें पुलिस के कार्यों के बारे में बताएंगे। इस संबंध में एडीजी जोन अखिल कुमार ने आदेश जारी किया है।


जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की है। इसके बाद ही एडीजी ने जोन के पुलिसकर्मियों को


निर्देशित किया है कि आम लोगों से जुड़ने का यह एक अच्छा माध्यम है जोन के सभी एसएसपी, एसपी, सीओ, थानेदार, दरोगा व बीट सिपाही अपने-अपने इलाके के परिषदीय स्कूलों को गोद लेंगे। स्कूलों का नियमित भ्रमण करेंगे और बच्चों के साथ संवाद स्थापित करेंगे। एडीजी का कहना है कि इससे आम जनता के बीच पैठ बनाने, उनके मन में पुलिस की छवि बदलने का एक नया प्लेटफार्म मिलेगा। साथ ही पुलिस अपने सामाजिक दायित्वों को निर्वहन भी कर सकेगी गोरखपुर, बस्ती और देवीपाटन मंडल के एसएसपी, एसपी को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं