Header Ads

संक्रमित शिक्षिका के परिवार के तीन सदस्यों का लिया सैंपल

मुरादाबाद कोरोना संक्रमित शिक्षिका के घर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) पहुंची। जहां टीम ने परिवार के तीन सदस्यों का सैपल लिया। तीनों की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई। अब आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार है। शिक्षिका और परिवार के सदस्यों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

जिले में 25 दिन बाद शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव कैंस मिला शहर की टीडीआई सिटी निवासी 33 वर्षीय युवती दिल्ली के एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। बुधवार को शिक्षिका दिल्ली से मुरादाबाद लौटी। इस दौरान






उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे बुखार के साथ सर्दी जुकाम की शिकायत हो गई। बृहस्पतिवार को शिक्षिका ने निजी लैब में कोविद को जांच कराई। शुक्रवार को रिपोर्ट आई तो वह पॉजिटिव निकली। शनिवार को आरआर टीम शिक्षिका के घर पहुंची। कांटेक्टस कर परिवार के तीन सदस्यों का संपल लिया। सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि परिवार के तीन सदस्यों को एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई है। रविवार की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट भी आ जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं