सख्ती:- स्कूलों से शिक्षक गायब मिले तो बीईओ पर कार्रवाई
प्रतापगढ़। प्रयागराज व सुल्तानपुर से नौकरी करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों पर बीएसए ने शिकंजा कसते हुए कहा है कि अगर स्कूलों से शिक्षक बगैर अवकाश के गायब मिलते हैं तो, खंड शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में शिक्षकों के गायब रहने और समय से स्कूल न पहुंचने की खबरें अमर उजाला में लगातार प्रकाशित होने के बाद बीएसए भूपेंद्र सिंह ने कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि अगर कोई स्कूल समय से नहीं खुल रहा है या शिक्षक बगैर अवकाश लिए गायब हैं तो, यह खंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही है। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को चेताया है कि वह नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण करें और गायब रहने वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट दें।
Post a Comment