Header Ads

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री से विद्यालय समय परिवर्तन हेतु मिला

 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री से विद्यालय समय परिवर्तन हेतु मिला

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री से विद्यालय समय परिवर्तन हेतु मिला*

आज दिनांक 09.04.2022 को उत्तर प्रदेश सरकार में नवनियुक्त बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमान संदीप सिंह जी से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल उनके आवास पर जाकर  मिला। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय मंत्री जी को पुनः शिक्षा मंत्री  बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की गई और आशा की गई कि उनके इस कार्यकाल में बेसिक शिक्षा अपने चरम पर पहुंचेगी तथा नित नई ऊंचाइयों को छुएगी। इसी क्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन हेतु माननीय शिक्षा मंत्री श्रीमान संदीप सिंह जी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें उनसे समय संशोधन मांग की गई कि सचिव के आदेश में संशोधन कराते हुए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों दोनो का एक ही समय किया जाए जिससे छात्र छात्राओं के साथ-साथ अध्यापक भी इस भीषण गर्मी में बच सकें। इस पर माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी द्वारा संगठन को आश्वस्त किया गया कि मैं सचिव से बात करके इस समस्या का निराकरण करा दूंगा । 
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष डॉ0 राजेश चौहान, जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज, ब्लॉक अध्यक्ष चंडौस संजय गुप्ता, ब्लॉक कोषाध्यक्ष लोधा विजय पाल सिंह  आदि लोग उपस्थित रहे


कोई टिप्पणी नहीं