यूपी बोर्ड : परीक्षा ड्यूटी में अनुपस्थित और लापरवाही करने वालों पर शासन सख्त
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 खत्म हो चुकी है। अब शासन ने परीक्षा के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित और लापरवाही बरतने वालों पर शिकंजा कसेगा। शासन ने सचिव माध्यिमक शिक्षा परिषद से अब तक दर्ज एफआईआर समेत अन्य रिपोर्ट तलब की है। इस पर सचिव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र लिखकर इस संबंध में जानकारी मांगा है।
सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र लिखकर तीन बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। इसमें परीक्षा के दौरान कितनी एफआईआर दर्ज हुई एवं इसमें सम्मिलित व्यक्तियों की सूचना मांगी है। साथ परीक्षा ड्यूटी में लगाए कक्ष निरीक्षकों एवं अन्य के बारे में सूचना मांगी है, जो अनुपस्थित रहे। साथ ही इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।
इस बाबत रिपोर्ट देना है। इसके अलावा अनुपस्थित/ दोषी अधिकारी जिनके द्वारा शासकीय कार्म में लापरवाही की गई। इसकी सूचना एवं उनके विरुद्ध प्रस्तावित कार्रवाई के बारे में निश्चित प्रोफार्मा पर 15 अप्रैल तक जानकारी देना है। सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को सभी जिलों से 15 अप्रैल तक रिपोर्ट लेकर निश्चित प्रोफार्मा पर परिषद के ईमेल करना है।
Post a Comment