Header Ads

समय से स्कूल नहीं पहुंचे शिक्षक मजे से खेलते रहे बच्चे, सीईओ ने कार्रवाई के लिए बीएसए को लिखा पत्र

महुली परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की लेटलतीफी खत्म नहीं हो रही दूरस्थ इलाकों में स्थित विद्यालयों में यह शिकायत आम है। सोमवार को परासपानी विद्यालय में कुछ ऐसी ही स्थिति रही। यहां बच्चे तो समय से पहुंच गए लेकिन शिक्षकों के न आने से वह खेलकूद में लीन रहे। बीईओ ने लापरवाह शिक्षकों और शिक्षामित्र के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र लिखा है।





स्कूलों को खोलने का समय सुबह साढ़े सात बजे है। परासपानी विद्यालय में आठ बजे तक कोई शिक्षक नहीं पहुंचा था। बच्चे परिसर में खेल रहे थे। ग्राम प्रधान विमल यादव ने बताया कि स्कूल में दो शिक्षकों की तैनाती है मगर अक्सर यहां ऐसी ही स्थिति रहती है। इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से भी की गई लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी आलोक कुमार ने बताया कि शिक्षकों के देर से स्कूल पहुंचने की शिकायत पर जांच की गई। कंपोजिट विद्यालय परासपानी में आठ बजे तक कोई भी शिक्षक नहीं पहुंचा था और बच्चे खेलते हुए  मिले। अवकाश संबंधी कोई सूचना नहीं थी और न ही मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश लिया गया था। अनुपस्थित सहायक अध्यापक रामबहादुर, अनिता यादव और शिक्षामित्र विश्वामित्र के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं