प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर प्राथमिक विद्यालय में घुसी, बाल-बाल बचे बच्चे
प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर प्राथमिक विद्यालय में घुसी, बाल-बाल बचे बच्चे
मसवासी/स्वार एक प्राइवेट यात्री बस का स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पोसीपुरा-पट्टी स्थित मॉडल अपर प्राइमरी स्कूल में घुस गई। इससे स्कूल का एक कक्ष क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग से कक्ष में विद्यार्थी नहीं थे जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि हादसे में चालक और हेल्पर मामूली तौर पर चोटिल हुए हैं।
मंगलवार की सुबह लगभग सौ बजे यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि काशीपुर से रुद्रपुर चलने वाली बस जैसे ही स्वार कोतवाली क्षेत्र से गुजर रहे देहरादून बरेली हाईवे से सटे घोसीपुरा-पट्टीकला गांव के निकट से गुजरी तभी मोड़ पर बस का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे बस बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित मॉडल अपर प्राइमरी स्कूल का कक्ष तोड़ते हुए अंदर घुस गई। हादसे के समय कक्ष में विद्यार्थी नहीं थे। विद्यार्थी अन्य कक्षों में पठन पाठन कर रहे थे हादसे में बस चालक सादिक पुत्र अब्दुल वहाँद निवासी भोगपुरी थाना गदरपुर जिला ऊधमसिंह नगर और हेल्पर मामूली तौर पर घायल हो गए हैल्पर के नाम का पता नहीं चल सका है। हादसे की धमक सुनकर आसपास के तमाम ग्रामीण और प्रधान मोहम्मद हुसैन आ गए। सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार भी पहुंचे। उन्होंने बस मालिक सुखविंद्र सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी आवास विकास काशीपुर को भी बुला लिया।
Post a Comment