Header Ads

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय बरेली द्वारा बैठक में निम्नलिखित निर्देश दिये गये-

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय बरेली द्वारा आज दिनांक को बैठक में  निम्नलिखित  निर्देश दिये गये-




1- 5 से 14 वय वर्ग का कोई भी बच्चा नामांकन से छूटना नहीं चाहिए विद्यालय में कार्य समस्त स्टाफ में से एक को विद्यालय में छोड़कर अन्य सभी गांव में भ्रमण कर सर्वे करेंगे और सभी बच्चों का नामांकन करवाएंगे।
2- विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा प्रमाण पत्र देना होगा कि 5 से 14 वय वर्ग के सभी बच्चों का नामांकन कर लिया गया है और कोई भी बच्चा नामांकन से छूटा नहीं है।
3-जो शिक्षक विद्यालय नहीं जा रहे हैं या पूरे समय नहीं रुक रहे हैं उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेजनी है।
4-यदि किसी गांव में अमान्य विद्यालय चल रहा है तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित में अवगत कराएंगे यदि प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं नहीं बताया जाता तो प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।
5-सभी ए आर पी विद्यालय में जाने से पूर्व अपना रूट चार्ट ग्रुप में पोस्ट करेंगे उसके उपरांत ही  विद्यालय में जाएंगे।
6-किसी एक विद्यालय में प्रातः 7:00 खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित होकर नामांकन का परीक्षण करेंगे.
7- दो दिनों में सभी बच्चों का वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कर दें तथा नवीन नामांकित बच्चों का प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी कर दें
सभी उपरोक्त आदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें

कोई टिप्पणी नहीं