Header Ads

देखें Live : स्कूल चलो कार्यक्रम का CM योगी आदित्यनाथ द्वारा शुभारंभ, प्रातः 10:00 बजे

 देखें Live : स्कूल चलो कार्यक्रम का CM योगी आदित्यनाथ द्वारा शुभारंभ, प्रातः 10:00 बजे

समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं ज़िला समन्वयक, कृपया ध्यान दें:-

कल दिनांक: 04/04/2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से जनपद श्रावस्ती में “स्कूल चलो अभियान” का शुभारम्भ किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के प्राइमरी चैनल पर प्रातः 10:00 बजे से लाईव प्रसारण किया जाएगा तथा यू-ट्यूब पर  https://youtu.be/lYa9P5gJmns लिंक के माध्यम से देखा जा सकेगा।

साथ ही कार्यक्रम का सीधा प्रसारण CM हैंडल पर निम्न लिंक्स के माध्यम से भी देखा जा सकेगा:-

१) Youtube (यू-ट्यूब पर)

https://www.youtube.com/c/UPGovtOfficial

२) Twitterhttps://twitter.com/CMOfficeUP

३)Facebookhttps://www.facebook.com/cmouttarpradesh/

अतः अपेक्षित है कि इस कार्यक्रम की जानकारी समस्त अभिभावकों, शिक्षकों, एस०आर०जी०, ए०आर०पी०  में प्रसारित करें, जिससे अधिक से अधिक जन समुदाय उक्त कार्यक्रम को देखकर लाभान्वित हो सके।

महानिदेशकस्कूल शिक्षा, उ०प्र०


कोई टिप्पणी नहीं