Header Ads

सूबे में खाली पड़े 07 हजार पदों पर जल्द हो शिक्षक भर्ती

प्रयागराज : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) की प्रयागराज में हुई बैठक में टीजीटी, पीजीटी और प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को भरने की मांग की गई। रिक्त पदों के न भरने से शैक्षणिक कार्यों में बाधा आ रही है। संघ के प्रदेश संरक्षक डा. हरिप्रकाश यादव ने कहा कि चयन बोर्ड को अधियाचन भेजा गया है, इसके बावजदू भर्ती का विज्ञापन

नहीं निकाला जा रहा है। बालसन चौराहा स्थित पार्क में हुई बैठक में संरक्षक डा. हरिप्रकाश यादव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रधानाचार्य के करीब सात हजार पद रिक्त हैं। प्रदेश के लगभग सभी विद्यालयों में कुछ न कुछ शिक्षकों के पद रिक्त हैं। भर्ती न होने से शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कहा कि चयन बोर्ड के सभी 10 सदस्यों के पद भी रिक्त हैं, उसे भरा जाएं। जिससे चयन बोर्ड में नई नियुक्ति की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके। प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने कहा कि भर्ती न होने से हजारों प्रशिक्षित स्नातक बेरोजगार हैं। प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार पासी ने कहा कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाय। बैठक में जिला अध्यक्ष मो. जावेद, जिलामंत्री देवराज सिंह, सुधीर कुमार गुप्ता, सुधाकर ज्ञानार्थी, दिनेश कुमार यादव, शोभा मिश्रा, वन्दना दीक्षित, विभा सिंह, शैलेंद्र कुमार सरोज आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं