10 जून के बाद कभी भी यूपी बोर्ड रिजल्ट
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट-2022 की परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा व उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य विधानसभा चुनाव के कारण उलझा रहा।
स्थिति यह बनी कि यूपी बोर्ड को लिखित परीक्षा के बाद प्रायोगिक परीक्षा करानी पड़ी। इतना ही नहीं, प्रायोगिक परीक्षा और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तिथियां भी टकरा गईं, जिसके चलते दोनों कार्य साथ-साथ चलते रहे। इन सबसे पार पाते हुए अब यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी में जुट गया है। दूसरे चरण में कराई गई प्रायोगिक परीक्षा के अंक अभी भेजे जा रहे हैं।
अंकों का मिलान किया जाना है। ऐसे में 10 जून के पहले परिणाम आने की संभावना नहीं है। इसके बाद यूपी बोर्ड कभी भी परिणाम घोषित कर सकता है। लिखित परीक्षा के बाद प्रायोगिक परीक्षा जल्द संपन्न कराने के प्रयास में तिथि घोषित करने में इतनी जल्दबाजी की गई कि सूचना के अभाव में एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी इसमें शामिल ही नहीं हो सके। ऐसे में यूपी बोर्ड को प्रायोगिक परीक्षा की तिथि बढ़ानी पड़ी।
Post a Comment