बेसिक के 15 हजार से अधिक शिक्षक व कर्मियों का वेतन रोका
हरदोई: स्कूल चलो अभियान में नामांकन का लक्ष्य न पूरा होने पर बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी ) ने 15, 118 शिक्षक और कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है।
बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि चार अप्रैल से प्रारंभ स्कूल चलो अभियान में 30 अप्रैल तक एक लाख छह हजार 626 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 30 अप्रैल तक लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। 69,107 बच्चों का ही नामांकन होने पर यह कार्रवाई की गई है। नगर क्षेत्र के साथ ही 19 ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों व वहां के कर्मियों के साथ ही सभी 3,466 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्र, अनुदेशक को मिलाकर कुल 15, 118 शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। 19 ब्लाकों के बीईओ समेत वहां पर कार्यरत करीब तीन कर्मचारी, 68 एआरपी, 01 एसआरजी, 191 संकुल प्रभारियों और 3,466 विद्यालयों के 1,325 प्रधानाध्यापक, 8,765 सहायक अध्यापक, 3,693 शिक्षामित्र, 1,018 अनुदेशक कुल मिलाकर करीब 15 हजार 118 शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और शिक्षामित्र व अनुदेशक कार्रवाई के दायरे में आए हैं।
Post a Comment