परिषदीय और कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों के लिए निःशुल्क 15 दिवसीय शिविर
प्रयागराज । बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षकों के लिए 15 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन योग शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर 31 मई से 14 जून सुबह पांच से सात बजे तक जिला खेल, योग, शारीरिक शिक्षा एवं स्काउट प्रशिक्षण केंद्र (आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय संविलियन) एलनगंज लल्ला चुंगी पर चलेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने इस बाबत सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। पत्र में लिखा है कि स्वस्थ शरीर के बिना स्वस्थ समाज की संकल्पना नहीं की जा सकती है। इसी उद्देश्य से 15 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिला व्यायाम शिक्षक आशुतोष कुमार मौर्य एवं जिला स्काउट मास्टर फिरोज आलम तथा सह प्रशिक्षक ब्लॉक व्यायाम शिक्षक चाका, सोरांव, करछना, होलागढ़ एवं नगर क्षेत्र शामिल होंगे। शिविर में प्रतिभागिता स्वैच्छिक होगी। शिक्षक अपने परिवार सहित भी शामिल हो सकते हैं। वह अपनी स्वेच्छा योगा मैट, चादर और पानी की बोतल साथ ला सकते हैं। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह अपने ब्लॉक के अधिक से अधिक शिक्षकों को इसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करेंगे।
Post a Comment