प्राथमिक स्कूल में 200 ने लिया योग प्रशिक्षण, शिविर में बीएसए ने भी किया योगाभ्यास
वाराणसी। लहुराबीर स्थित वनीता पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को योग शिविर का समापन हुआ। अंतिम दिन बीएसए राकेश सिंह ने भी स्कूल में योगाभ्यास किया। स्कूल के अध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग आज दुनियाभर की जरूरत बन चुका है।
वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के भिटारी क्षेत्र में प्राथमिक पाठशाला ने इलाके में योग के प्रति जागरूकता जगाई है। 23 मई से शुरू हुए शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। पांच दिनों में क्षेत्र के 200 लोगों ने योग का नियमित प्रशिक्षण लिया।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि रोज सुबह 6 बजे से शुरू शिविर की अगुवाई विद्यालय की छात्रा जाह्नवी प्रजापति करती हैं। शुक्रवार को समापन पर प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए। निशा सिंह, दीपक गुप्ता, सविता देवी, सविता कुमारी के साथ अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।
1225 स्कूलों में पूर्वाभ्यास : योग दिवस को भव्य बनाने के लिए पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 1225 विद्यालयों के 69 हजार 937 छात्र-छात्राएं व शिक्षकों ने भाग लिया।
Post a Comment