ऑपरेशन कायाकल्प योजना का काम अगस्त 2022 तक पूर्ण कराने का निर्देश
बुलंदशहर। शासन ने परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प योजना का काम अगस्त 2022 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। योजना के तहत 19 बिंदुओं पर ग्राम पंचायत निधि से काम होने हैं। विभागीय अफसरों का दावा है कि जिले के बेसिक स्कूलों में योजना से 80 फीसदी से अधिक काम हो चुके हैं।
जिले में 2399 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इसमें प्राथमिक, कंपोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। प्रदेश सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों को चकाचक करने का संकल्प लिया है। कुछ वर्ष से इस योजना के तहत विद्यालयों में काम कराए गए हैं। इससे विद्यालयों की दशा में गुणात्मक सुधार हुआ है। सरकारी विद्यालयों को कान्वेंट स्कूल को टक्कर में
खड़ा करने के लिए प्रदेश सरकार को और से पुरजोर कोशिश की जा रही है योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 100 दिन के लक्ष्य में ऑपरेशन कायाकल्प योजना को भी रखा गया है।
Post a Comment