मूल्यांकन केन्द्रों से गायब 30 प्रधान परीक्षकों को नोटिस
बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में कुछ शिक्षक लापरवाही बरत रहे हैं, ऐसे ही 30 शिक्षकों को शनिवार को डीआईओएस ने नोटिस दिया है। इस कार्य के लिए चिह्नित किए गए परीक्षक और प्रधान परीक्षकों को उनके स्कूल कार्यमुक्त नहीं कर रहे हैं।
डॉ अमरकांत सिंह ने स्कूल के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि इन सभी लोगों को कार्यमुक्त नहीं किया गया और वह समय पर मूल्यांकन केंद्र नहीं पहुंचे तो उन पर कार्रवाई के लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे।
वहीं यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। इसी क्रम में शनिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी ने लखनऊ के मूल्यांकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की जानकारी मिलते ही जिला विद्यालय निरीक्षक भी डॉ अमरकांत और संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी मौके पर पहुंचे।
निदेशक ने मूल्यांकन केन्द्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, इन्दिरानगर एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विकास नगर पहुंचकर मूल्यांकन की स्थिति देखी। इस दौरान उत्तरपुस्तिकाओं के रख-रखाव का भी निरीक्षण किया ।
Post a Comment