मूल्यांकन से गायब 36 शिक्षकों का वेतन रोका
लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन से गायब चल रहे लापरवाह शिक्षकों पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसा है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने मूल्यांकन से गायब चल रहे 36 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। डीआइओएस का कहना है कि अब जब तक ये शिक्षक उपस्थित नहीं होंगे तब तक इनका वेतन जारी नहीं किया जाएगा। इनके विरुद्ध कठिन कार्रवाई भी की जाएगी।
राजकीय इंटर कालेज हुसैनाबाद, राजकीय जुबली इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज निशातगंज, राजकीय महिला इंटर कालेज गोमती नगर व राजकीय महिला इंटर कालेज इंदिरा नगर में 23 अप्रैल से मूल्यांकन जारी है। इसके लिए करीब 24 सौ शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें से 14 सौ शिक्षक ही मूल्यांकन के लिए उपस्थित हो रहे हैं। अन्य प्रायोगिक परीक्षाओं के कारण उपस्थित नहीं पा रहे। कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं जो बिना सूचना के ही गायब हैं।
Post a Comment