बाबू पर शिक्षिका का मानसिक एवं आर्थिक उत्पीडन करने का आरोप, कार्यवाही किए जाने की मांग
शामली: उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की पदाधिकारी महिलाओं ने भी डिप्टी कलेक्टर निकिता शर्मा को ज्ञापन देकर विकास क्षेत्र ऊन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक सेठ सिंह द्वारा परिषदीय शिक्षिका सरिता कुमारी का मानसिक एवं आर्थिक उत्पीडन किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उन्होने कहा कि अवशेष देयक भुगतान संबंधी बिल लगभग चार वर्षो से कार्यालय स्तर पर लंबित रखे जाने और अपने पटल संबंधी कर्तव्य में घोर अनियमितताऐं बरते जाने पर दोषी लिपिक के खिलाफ कार्यवाही की जाये। उधर, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी ऊन के कार्यालय लिपिक पर परिषदीय शिक्षिका के अवशेष देय भुगतान के बिल चार वर्षो से लंबित रखे जाने पर सहारनपुर मंडलायुक्त को पत्र भेजकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
Post a Comment