कॉल करने के एक घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी, पांच कंप्यूटर भी जले
एटा। शहर के सहावर रोड स्थित एक टेंट व स्कूल में बुधवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई इससे दोनों में लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। स्कूल संचालक द्वारा दमकल को कॉल की गई, लेकिन कॉल के एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। तब तक काफी सामान जल चुका था
सहावर रोड निवासी कपिल उपाध्याय ने बताया कि गंगा एकेडमी स्कूल संचालित है स्कूल भवन के चाहर दुकानें बनी हुई है। बदन सिंह एक दुकान किराए पर लेकर टेंट का कारोबार करते हैं। बुधवार रात अज्ञात कारणों से टैट की दुकान में आग में लग गई। धीरे-धीरे आग स्कूल की तरफ आ गई। इससे प्रधानाचार्य कक्ष व अन्य कमरों में आग पहुंच गई। जानकारी मिलने पर दमकल को कॉल की लगभग एक घंटे के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया आग से ऑफिस चटक गया। वहीं उसमे रखे पांच कंप्यूटर, रजिस्टर, टीसी फार्म, सीसीटीवी कैमरे सहित स्कूल का अन्य सामान जल गया। लगभग 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बदन सिंह ने बताया कि टेंट का सामान जलने से करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ।
Post a Comment