Header Ads

साढ़े आठ बजे तक नहीं खुला स्कूल, लौटे बच्चे, कारवाई

 साढ़े आठ बजे तक नहीं खुला स्कूल, लौटे बच्चे, कारवाई

साढ़े आठ बजे तक नहीं खुला स्कूल, लौटे बच्चे

बाबागंज, प्रदेश सरकार प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था सुधारे जाने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बाबागंज में एक उच्च प्राथमिक विद्यालय साढ़े आठ बजे तक बंद रहा। ग्रामीणों के फोन करने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक पहुंचे तो स्कूल का ताला खुला।


बाबागंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय अरुहारी का ताला बुधवार को साढ़े आठ बजे तक नहीं खुला था। ग्रामीणों की मानें तो बच्चे स्कूल आए लेकिन ताला नहीं खुलने से वापस चले गए। इस विद्यालय में 40 बच्चों का पंजीकरण बताया जा रहा है । विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक जनार्दनप्रसाद शुक्ल के अलावा दो सहायक अध्यापकों की तैनाती है। बुधवार को साढ़े आठ बजे तक स्कूल का ताला नहीं खुला तो ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी को फोन कर मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों की लेटलतीफी और स्कूल नहीं आने की प्रवृत्ति से पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। फोन करने पर 8.34 बजे इंचार्ज प्रधानाध्यापक जनार्दन प्रसाद शुक्ल स्कूल आए।

उच्च प्राथमिक विद्यालय के देर में खुलने की शिकायत मिली है। इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

-ऋचा सिंह,

खंड शिक्षा अधिकारी बाबागंज

कोई टिप्पणी नहीं