बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर छापा, नोटिस
प्रयागराज : बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को लेकर खंड शिक्षाधिकारियों ने सख्त रवैया अपनाया है। बुधवार को खंड शिक्षाधिकारी धनूपुर डा. प्रभाशंकर पांडेय ने क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया। 17 विद्यालयों के संचालकों को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया। खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में पंजीयन बढ़ाने के लिए ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई की जा रही है जो बिना मान्यता के चल रहे हैं। इनमें मां सरस्वती कान्वेंट स्कूल बिठौली, चंद्रवती
देवी जूनियर हाई स्कूल बिठौली, आइडियल चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल प्रतापपुर बलीगंज, बाबू उदय भान सिंह प्राथमिक स्कूल केवाई, स्व. फूलदेई देवी कान्वेंट स्कूल शिक्षा समिति, एसवी पब्लिक स्कूल चकिया गिर्दकोट शामिल हैं। राम मनोहर कोचिंग सेंटर शाहीपुर को भी नोटिस दिया गया है। इनलाइमेंट पब्लिक स्कूल सरायपीथा, केडियम पब्लिक स्कूल देवा, जय मां बम्बा देवी सरस्वती पब्लिक स्कूल देवा, लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल दमगढ़ा, सनराइज पब्लिक स्कूल दिघौटा, साईं संस्कार पब्लिक सेंटर कालेज पिपरी आिद को भी नोटिस दिया गया है। यदि नहीं बंद किए गए तो रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डा. आरके पांडेय ने कहा कि विद्यालय में आग से बचाव के इंतजाम जांचे जाएं।
देवी जूनियर हाई स्कूल बिठौली, आइडियल चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल प्रतापपुर बलीगंज, बाबू उदय भान सिंह प्राथमिक स्कूल केवाई, स्व. फूलदेई देवी कान्वेंट स्कूल शिक्षा समिति, एसवी पब्लिक स्कूल चकिया गिर्दकोट शामिल हैं। राम मनोहर कोचिंग सेंटर शाहीपुर को भी नोटिस दिया गया है। इनलाइमेंट पब्लिक स्कूल सरायपीथा, केडियम पब्लिक स्कूल देवा, जय मां बम्बा देवी सरस्वती पब्लिक स्कूल देवा, लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल दमगढ़ा, सनराइज पब्लिक स्कूल दिघौटा, साईं संस्कार पब्लिक सेंटर कालेज पिपरी आिद को भी नोटिस दिया गया है। यदि नहीं बंद किए गए तो रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डा. आरके पांडेय ने कहा कि विद्यालय में आग से बचाव के इंतजाम जांचे जाएं।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Post a Comment