Header Ads

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों का ग्रीष्मावकाश अवकाश शुरू,अब घूमने की तैयारी कर रहे गुरुजी

 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों का ग्रीष्मावकाश अवकाश शुरू,अब घूमने की तैयारी कर रहे गुरुजी

बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag के परिषदीय स्कूलों parishadiya school में शुक्रवार Friday से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। 15 जून तक स्कूलों school में शिक्षण कार्य बंद रहेगा। सीबीएसई CBSE बोर्ड के स्कूलों school में भी अवकाश शुरू होने जा रहा है।भीषण गर्मी Garmi में हिल स्टेशन की सैर करना बच्चों की पहल पसंद बना है। पहाड़, नदियां, प्राकृतिक सुंदरता को भी बच्चे देखना चाहते हैं।

शिक्षाविदों का कहना है कि बच्चों को बाहर घुमाना चाहिए। इससे उनके ज्ञान का दायरा बढ़ता है। नई चीजों को देखने और समझने का मौका मिलता है। साधन संपन्न परिवार बच्चों संग हिल स्टेशन की सैर कराने की तैयारी कर रहे हैं। शिक्षक Teacher भी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए हिल स्टेशन की ओर रुख करने की बात कह रहे हैं। शिक्षक Teacher मुकेश चौधरी, राजदीप सिंह सिरोही, मुनेंद्र सिंह यादव का कहना है कि इस बार मौसम में गर्मी अधिक पड़ रही है। ऐसे में इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश में हिल स्टेशन पर जाने की प्लानिंग है।

कोई टिप्पणी नहीं