लापरवाही बरतने पर प्रधानाध्यापक निलंबित
प्रयागराज : पठन-पाठन में लापरवाही, कार्यों में अनियमितता धनुपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पूरे लुटई के प्रधानाध्यापक रंगबहादुर को भारी पड़ गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 15 लापरवाही गिनाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। आरोप है कि रंगबहादुर अध्यापक उपस्थिति पंजिका में सहायक अध्यापक वर्षा श्रीवास्तव की उपस्थिति कालम में सात से 10 फरवरी तक छोड़ा था, जिससे वह हस्ताक्षर कर सकें।
टाइम एंड मोशन शासनादेश का उल्लंघन, किसी भी तरह का अवकाश और अनुपस्थिति न दर्ज करने, अध्यापकों का देरी से आने और बाद में हस्ताक्षर करने, एमडीएम खाते का संचालन ग्राम प्रधान से न कराने, ग्रामीणों से गाली-गलौज, शिक्षकों के बीच विवाद पैदा करने, पढ़ाई-लिखाई का माहौल खराब करने, निरीक्षण के समय ग्रामीणों को धमकी देने जैसे आरोप लगे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि प्रधानाध्यापक रंगबहादुर को पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है। उनको निलंबित कर दिया गया है और जांच खंड शिक्षा अधिकारी चाका को सौंपी गई है।
Post a Comment