नई शिक्षा नीति की समीक्षा के लिए लवि में समिति गठित
लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) नई शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 की प्रगति की समीक्षा करेगा। बीते दिनों कालेजों के प्राचार्यों के साथ हुई बैठक के बाद कुलपति प्रो. आलोक राय ने अधिष्ठाता विधि संकाय प्रो. सीपी सिंह की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। समिति एनईपी की प्रगति की समीक्षा कर उसमें सुधार एवं सुझाव पर 15 दिन में रिपोर्ट कुलपति को देगी। रिपोर्ट के बाद सुझावों पर विचार किया जाएगा।
लवि एनईपी लागू करने वाला पहला संस्थान है। विश्वविद्यालय चाहता है कि एनईपी में सुधार की जरूरत हो तो उस पर सुझाव लिए जाएं। कुलपति के आदेश पर कुलसचिव डा. विनोद सिंह ने समिति गठित कर दी है।
इन्हें किया गया शामिल : समिति में अधिष्ठाता विधि संकाय प्रो. सीपी सिंह को चेयरमैन बनाया गया है। इसमें कला संकाय अध्यक्ष प्रो. प्रेम सुमन शर्मा, विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. बृजेंद्र सिंह, शिक्षा संकाय अध्यक्ष प्रो.तृप्ता त्रिवेदी, कला एवं शिल्प महाविद्यालय संकाय अध्यक्ष डा. आलोक कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन, डीन एकेडमिक प्रो. राकेश चंद्रा, अवध गल्र्स डिग्री कालेज लखनऊ की प्राचार्या प्रो. बीना राय, फकरुद्दीन अली अहमद डिग्री कालेज सीतापुर के प्राचार्य, डा. भीमराव अंबेडकर डिग्री कालेज ऊंचाहार रायबरेली के प्राचार्य, युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी, सीएसएन डिग्री कालेज हरदोई के प्राचार्य को बतौर सदस्य और सहायक कुलसचिव (मीटिंग) को सचिव नामित किया गया है।
Post a Comment