शिक्षामित्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं सरकार - राम चन्दर मौर्य
*शिक्षामित्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं सरकार - राम चन्दर मौर्य*
*मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे शिक्षामित्र*
अंबेडकर नगर, आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन अम्बेडकर नगर के जिला अध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने कहा की सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। 20 वर्ष पूर्व प्राथमिक शिक्षा में नियुक्त शिक्षामित्रों ने अपने कठिन परिश्रम से प्राथमिक शिक्षा को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया। शिक्षामित्रों के मेहनत लगन से काम करने के फल स्वरुप पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा शिक्षामित्रों को 2 वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण दिलाकर प्रशिक्षित किया गया शिक्षामित्रों ने 2250 रुपए के अल्प मानदेय में काम शुरू किया। आज 20 वर्ष बाद भी शिक्षामित्रों को मात्र ₹10000 इस महंगाई में अल्प मानदेय के रूप में दिया जा रहा है और काम नियमित शिक्षकों के समकक्ष लिया जा रहा है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा शिक्षामित्रों का समायोजन किया गया था। कोर्ट द्वारा 2017 में समायोजन निरस्त हो जाने के बाद सरकार के संवेदनहीनता व उदासीनता के चलते लगभग 7000 शिक्षामित्र मौत के शिकार हो गए ।वहीं शिक्षा मित्रों द्वारा इको गार्डन लखनऊ में वर्षों तक आंदोलन किया गया। महिला शिक्षा मित्रों द्वारा सुहागन होते हुए केश मुंडन करवाया गया जिसके फलस्वरूप सरकार द्वारा हाई पावर कमेटी का गठन किया गया। जिसका आज तक अता पता नहीं है सरकार के 5 वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी हाई पावर कमेटी का निर्णय नहीं आ सका जो शिक्षामित्रों के लिए झूठ साबित हुई। शिक्षक की सम्पूर्ण योग्यता रखने के बाद भी शिक्षामित्रों का समायोजन न करके सरकार द्वारा शिक्षामित्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अवसाद में आकर आर्थिक तंगी के चलते लगभग प्रदेश के 7000 शिक्षामित्र असामयिक मृत्यु के शिकार हो गए। लेकिन फिर भी सरकार द्वारा संवेदना के नाम पर 2 शब्द भी नहीं कहा गया। वर्तमान में आए दिन आर्थिक तंगी के चलते शिक्षामित्रों के मौत की बाढ़ सी आ गई है। फिर भी सरकार द्वारा अभी तक शिक्षामित्रों की समस्याओं का उचित निस्तारण नहीं किया गया। आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने कहा की यदि शीघ्र शिक्षामित्रों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन अंबेडकर नगर द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रतिमाह समय से मानदेय दिए जाने ,मानदेय वृद्धि, नियमितीकरण ,मूल विद्यालय, निकटतम विद्यालय पर नियुक्त किए जाने, हाई पावर कमेटी के निर्णय को सामने लाने की मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने जनपद के शिक्षामित्रों से एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की है।
Post a Comment