पुरानी पेंशन नहीं मिलने से कर्मचारियों में निराशा
प्रयागराज । बजट में पुरानी पेंशन की बहाली समेत कई मांगों को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स में निराशा एवं नाराजगी है। हालांकि कैशलेस इलाज के लिए बजट की व्यवस्था किए जाने का उन्होंने स्वागत किया है।
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस वर्मा ने कैशलेस इलाज के लिए एक अरब रुपये की व्यवस्था किए जाने पर सरकार के प्रति आभार प्रकट किया लेकिन पुरानी पेंशन बहाली, हर पांच वर्ष में पेंशन में बढ़ोतरी, प्रयागराज में एम्स की स्थापना समेत अन्य मांगों की ओर ध्यान नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश सचिव राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बजट को कर्मचारियों के लिए निराश करने वाला बताया। उनका कहना है कि पुरानी पेंशन पर सरकार मौन है। 16 भत्ते भी सीज कर दिए गए हैं। इनके अलावा भी कई बिंदु हैं जिन पर सरकार मौन है। यह निराश करने वाला है।
Post a Comment