छुट्टी में स्कूल बुलाने पर आपत्ति, शिक्षको ने सचिव से की मुलाकात
प्रयागराज। माध्यमिक स्कूलों में शनिवार से 30 जून तक हो रहे ग्रीष्मावकाश में समर कैंप के नाम पर शिक्षकों और बच्चों को बुलाने के कुछ जिला विद्यालय निरीक्षकों के आदेश पर शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने
आपत्ति जताई है। शिक्षक विधायक ने शुक्रवार को यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया। कहा कि पारा 45 डिग्री के ऊपर है तो किसी बच्चे के साथ कोई अनहोनी पर कौन जिम्मेदार होगा। माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री अनुज पांडेय ने बताया कि बोर्ड सचिव ने कहा कि उन्होंने शासन से मिला कैलेंडर डीआईओएस को भेज दिया है। स्कूल खोलने का कोई निर्देश जारी नहीं किया है।
Post a Comment