Header Ads

लाउडस्पीकर दोबारा लगे तो सीओ जिम्मेदार : योगी


लाउडस्पीकर दोबारा लगे तो सीओ जिम्मेदार : योगी

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि धर्मस्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर किसी भी दशा में दोबारा से न लगने पाएं। अगर लाउडस्पीकर दोराबा लगाए गए तो संबंधित थानाध्यक्ष, सीओ, एसडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट को उत्तरदायी बनाया गया है। उनके पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद शासन ने शुक्रवार को विस्तृत आदेश जारी कर सभी विभागों की जवाबदेही तय कर दी है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में पत्र जारी किया। इसमें कहा गया है कि धर्मस्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूलों की प्रार्थना सभा या क्षेत्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम में इस्तेमाल किया जाए। धर्मगुरुओं से लगातार संवाद बनाए रखते हुए सड़कों पर धार्मिक आयोजन न होने दिया जाए। सड़क के किनारे अतिक्रमण, अवैध पार्किंग तथा अवैध आटो, टैक्सी व बस स्टैंड को हटवाने के निर्देश के साथ यह भी कहा गया है कि यदि सड़कों के किनारे अवैध रूप से वाहन खड़े किए जाएं तो उसे नियमानुसार क्रेन लगाकर जब्त किया जाए।

इसके अलावा निर्देश दिए गए हैं कि वाहनों की ओवरलोडिंग रोकने, फिटनेस प्रमाणपत्र के बिना कोई भी वाहन न चलने देने और अवैध पार्किंग व स्टैंड संचालकों के विरुद्ध अगले 24 घंटे के अंदर हर जिले में अभियान चलाकर गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने और अवैध वसूली से अर्जित संपत्ति जब्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं