Header Ads

लेखा परीक्षा निदेशालय में तबादलों के लिए बनी शासन की कमेटी, गड़बड़ियों के बाद लिया गया फैसला


लखनऊ : आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा, निदेशालय में पूर्व में तबादलों में आई गड़बड़ियों के बाद शासन ने बड़ा फैसला किया है। अब इस निदेशालय के समूह ‘ग’ के कार्मिकों के तबादले के लिए वित्त विभाग के विशेष सचिव प्रकाश बिंदु की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है।


सचिव, वित्त संजय कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सहायक लेखाधिकारी, लेखाकार, सहायक लेखाकार व ज्येष्ठ लेखा परीक्षक व लेखा परीक्षक संवर्ग के कार्मिक अभी भी काफी संख्या में अत्यधिक लंबे समय से एक ही कार्यालय व विभाग में कार्यरत हैं।

इसलिए स्थानांतरण संबंधी सभी प्रस्तावों पर कार्मिक विभाग की स्थानांतरण नीति एवं शासकीय निर्देशों के अंतर्गत परीक्षण एवं संस्तुति किए जाने के लिए गठित समिति में संशोधन किया गया है। इसमें विशेष सचिव, वित्त नील रतन कुमार व हरिश्चंद्र को सदस्य और निदेशक आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय को संयोजक सचिव के तौर पर शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं