Header Ads

शिक्षिका का छुट्टी केे नाम पर बड़ी मनमानी का खुलासा, उपस्थिति पंजिका में लगाया व्हाइटनर, हंगामा

अंबेडकरनगर। परिषदीय विद्यालय में छुट्टी केे नाम पर बड़ी मनमानी का खुलासा हुआ है। अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिझौली में एक शिक्षिका की ओर से विद्यालय आए बगैर अनुपस्थित किए गए कॉलम पर अगले दिन व्हाइटनर लगा दिया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्या ने ऐसा करने से मना किया, तो भी मनमाने ढंग से अनुपस्थिति पर सफेदा लगाया गया। इसे लेकर विवाद होने लगा। अब बीएसए ने प्रधानाध्यापिका व संबंधित शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीएसए ने कहा है कि ऐसे मामलों में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


परिषदीय स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा मनमाने ढंग से स्कूलों से गायब रहने, इसके बाद विद्यालय आकर हाजिरी लगा दिए जाने की एक और मनमानी का खुलासा हुआ है। प्रकरण अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिझौली से जुड़ा है। बताया जाता है कि यहां तैनात शिक्षिका प्रियंबदा सिंह की उपस्थिति कॉलम में बीती 23, 26, 27 व 28 अप्रैल को लाल कलम से अनुपस्थित दिखाया गया था। इस पर बाद में व्हाइटनर लगाकर उपस्थिति दर्शा दी गई। इसे लेकर ही शिक्षिका व प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रीति श्रीवास्तव के बीच विवाद हो गया।

दरअसल प्रधानाध्यापिका ने उपस्थित पंजिका में हेरफेर करने से मना किया, जिसे लेकर ही विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया जाता है कि विद्यालय में इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए विभाग ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। प्रकरण में शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग तूल पकड़ रही है। दरअसल शिक्षिका का कहना था कि मैंने सीसीएल के लिए आवेदन किया था। आवेदन स्वीकृत न होने पर मैं विद्यालय लौट आई। इसके बावजूद आकस्मिक अवकाश दिखाया गया। बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रकरण में शिक्षिका व प्रधानाध्यापिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जवाब आने के बाद जरूरी निर्णय लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं