Header Ads

खंड शिक्षा अधिकारी ने ईट भट्टों पर जाकर बच्चों से भी मुलाकात


अम्बेडकरनगर (जहांगीरगंज),। शिक्षा क्षेत्र जहांगीरगंज के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार पांडेय विद्यालयों की दशा सुधारने के साथ ही परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने में जुटे हैं। परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से वे टीम बनाकर लगातार गावों के अलावा ईट भट्ठों पर जाकर संपर्क कर रहे हैं।

शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार पांडे शिक्षा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में पहुंचकर अभिभावकों से संपर्क किया और पाल्यों का प्रवेश सरकारी विद्यालय में कराए जाने की बात कही। तत्पश्चात क्षेत्र में स्थित मां विंध्यवासिनी ईट उद्योग ठेगीपुर, यादव ईट उद्योग कोड़रहा, पठान ईट उद्योग गोपालपुर सिंघलपट्टी, मिश्रा ईट उद्योग कस्तूरीपुर में पहुंचकर नौनिहालों एवं उनके अभिभावकों से वार्ता कर परिषदीय विद्यालयों की सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की और नौनिहालों का प्रवेश सरकारी विद्यालय में कराए जाने को कहा। इस मौके पर एआरपी हरिप्रसाद चतुर्वेदी, शिक्षक सुनील कुमार चतुर्वेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं