बच्चों को मिलेगा खाद्यान्न व कनवर्जन कास्ट, जिले के परिषदीय स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों को मिला प्रधिकारपत्र
प्रतापगढ़ : कोरोना काल के एमडीएम का खाद्यान्न व कनवर्जन कास्ट बच्चों को दिया जाएगा। इससे जिले के प्राइमरी व जूनियर के तीन लाख 13 हजार 915 बच्चे लाभान्वित होंगे। प्राइमरी के बच्चों को 94 दिन तथा जूनियर के बच्चों को 87 दिन का राशन तथा प्राइमरी में 128 दिन, जूनियर में 121 दिन की कनवर्जन कास्ट दी जाएगी। इन सभी बच्चों के अभिभावकों को प्राधिकार पत्र दे दिया गया है। इसे वह कोटेदार को दिखा कर गेहूं व चावल प्राप्त करेंगे। कनवर्जन कास्ट की धनराशि बच्चों के अभिभावकों के खाते में जाएगी।
जिले में तीन लाख 13 हजार 915 बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाता है। इनमें से प्राइमरी दो लाख 13 हजार 257 तथा जूनियर कक्षाओं में एक लाख 57 बच्चे हैं। प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को 94 दिन का 24 मार्च से 31 अगस्त 2021 तक का लाभ दिया जाएगा प्रत्येक बच्चे को कनवर्जन कास्ट का 636 रुपये तथा 3.2 किग्रा गेहूं व 6.2 किग्रा चावल दिया जाएगा। इसी प्रकार जूनियर कक्षाओं के बच्चों को 87 दिन का 25 मार्च से 22 अगस्त 2021 तक का लाभ दिया जाएगा।
जूनियर कक्षाओं में प्रत्येक बच्चे को 901 रुपये तथा 4.350 किग्रा गेहूं व 8.700 चावल दिया जाएगा। एमडीएम के जिला समन्वयक मो. इजहार ने बताया कि एमडीएम में जून का खाद्यान्न आवंटित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि प्राइमरी के बच्चों को 128 दिन का पैसा व जूनियर में 121 दिन का पैसा दिया जाएगा।
Post a Comment