शिक्षिकाओं को साड़ी पहनने के लिए बाध्य न करें ,यह आदेश हुआ जारी
वाराणसी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने शनिवार को आदेश जारी किया कि शिक्षिकाओं को साड़ी पहन कर विद्यालय आने के लिए बाध्य न किया जाए।
इस आदेश में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने कहा है कि ऐसी जानकारी मिली है कि कई शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में विवाहित एवं अविवाहित शिक्षिकाओं को साड़ी पहनकर आने के लिए बाध्य किया जा रहा है। साड़ी के अतिरिक्त अन्य परिधान पहनकर विद्यालय आने पर उन्हें अपमानित करने वाली भाषा का प्रयोग संस्था के प्रमुख द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी विद्यालय से पुन: ऐसी शिकायत आने पर संस्था के प्रमुख तथा अन्य आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व एमएलसी एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद कुमार मिश्र ने गत 19 मई को एक पत्र भेजकर जिला विद्यालय निरीक्षक को इस संबंध में अवगत कराया था। उनके पत्र को संज्ञान में लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने यह आदेश जारी किया है।
Post a Comment