Header Ads

बिगड़ैल प्रधानाध्यापक को कर दिया गया सस्पेंड , पढे पूरा मामला


मैनपुरी नगर के उद्यान नगर स्थित प्राथमिक पाठशाला के प्रधानाध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापक ने पाठशाला में अनियमितताओं का अंबार लगा रखा था। पिछले 16 वर्षों में 37 बार चोरी तो हुई लेकिन किसी भी मामले में एफआईआर नहीं कराई गई। मिड-डे-मील से खिलवाड़ हो रहा था, सरकार की विभिन्न योजनाओं के बजट को चूना लगाया जा रहा था।


उद्यान नगर स्थित प्राथमिक पाठशाला में तैनात प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार पर बीएसए कमल सिंह ने निलंबन की कार्रवाई की। बीईओ सुमित कुमार ने इस पाठशाला का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गईं। चौकाने वाली बात सामने आई कि इस स्कूल में एक ऐसा रजिस्टर मिला जिसमें चोरी गए सामान की लिस्ट थी और चोरी का जिक्र था। 15 अगस्त 2006 से 26 जनवरी 2022 तक इस विद्यालय में 37 बार चोरी होने की बात रजिस्टर में लिखी गई। इसके अलावा स्कूल में शिक्षक डायरी नहीं बनी। मिड-डे-मील की गड़बड़ी हो रही थी। सस्पेंड प्रधानाध्यापक को मकरंदपुर प्राथमिक पाठशाला से संबद्ध किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं