Header Ads

यूपी में पांच IAS और सात PCS अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश में शासन स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार ने शुक्रवार रात पांच आइएएस अफसरों और सात पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इन तबादलों के जरिये मुख्यमंत्री कार्यालय में तीन विशेष सचिव तैनात किये गए हैं जिनमें दो आइएएस और एक पीसीएस अफसर हैं। गोंडा और श्रावस्ती में नए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तैनात किये गए हैं।


गोंडा के सीडीओ शशांक त्रिपाठी तथा श्रावस्ती के सीडीओ ईशान प्रताप सिंह को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। आजमगढ़ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे गौरव कुमार को सीडीओ गोंडा के पद पर भेजा गया है। बागपत के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह अब श्रावस्ती के सीडीओ होंगे। तैनाती का इंतजार कर रहीं अन्नपूर्णा को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का अपर प्रबंध निदेशक बनाया गया है।


पीसीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री अब विशेष सचिव मुख्यमंत्री होंगे। नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक (प्रशासन) विश्व भूषण मिश्र को अपर आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया है। उनके स्थान पर अमेठी में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रहे सुशील प्रताप सिंह को भेजा गया है। सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी अजित कुमार सिंह को अमेठी का अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बनाया गया है।


इसी प्रकार सोनभद्र के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राकेश सिंह को प्रतापगढ़ का मुख्य राजस्व अधिकारी तैनात किया गया है। राजस्व परिषद में विशेष कार्याधिकारी रहे सहदेव कुमार मिश्र को सोनभद्र के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के पद पर भेजा गया है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अवनीश सक्सेना को सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पद पर तैनाती दी गई है।

डीजीपी से मिले प्रशिक्षु आइएएस अफसर : पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल से शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा (2020 बैच) के 11 प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों ने भेंट की। प्रशिक्षु अफसर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली की जानकारी लेने के लिए आए हुए हैं। प्रशिक्षु अफसरों ने पुलिस मुख्यालय स्थित विभिन्न इकाइयों जैसे यातायात निदेशालय, पीएचक्यू, तकनीकी सेवाएं, सोशल मीडिया मानीटरिंग सेंटर आदि की जानकारी ली।

कोई टिप्पणी नहीं