Header Ads

भीषण गर्मी के बीच 16 जून से खुलेंगे स्कूल, शिक्षक संगठनों ने की छुट्टी बढ़ाने की मांग


आगरा : परिषदीय विद्यालय 16 जून से खुलने जा रहे हैं। शिक्षकों के साथ विद्यार्थी भी पहुंचेंगे। आगरा जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक परेशान हैं। जिले के 205 विद्यालयों में बिजली कनेक्शन और पंखे नहीं हैं। विद्यार्थियों के बीमार पड़ने का डर है। शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ाने और एक जुलाई से विद्यालय खोलने की मांग की है।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री बृजेश दीक्षित का कहना है कि जिले में 1625 प्राथमिक विद्यालय (कक्षा एक से पांच तक), 432 उच्च प्राथमिक विद्यालय (कक्षा छह से आठ तक) और 434 कंपोजिट विद्यालय (कक्षा एक से आठ तक) हैं।

2286 विद्यालयों में है बिजली का कनेक्शनकुल 2491 परिषदीय विद्यालयों में से 2286 में बिजली का कनेक्शन है। इस भीषण गर्मी में पंखे के नीचे भी बैठना मुश्किल है। पंखे गर्म हवा फेंक रहे हैं। ऐसे में विद्यालय खोलने से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। 16 जून से विद्यालयों का संचालन न्याय संगत नहीं है।

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के जिला महामंत्री राजीव वर्मा का कहना है कि परिषदीय विद्यालयों में 30 जून तक अवकाश बढ़ाया जाना चाहिए। 16 से 30 जून तक भीषण गर्मी होती है और लू चलती है, विद्यार्थियों के लिए यह घातक होती है। विद्यालयों में बिजली व्यवस्था भी ठीक नहीं है।बीईओ की बैठक बुलाकर कनेक्शन कराए जाएंगेएडी बेसिक व बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चंद्र ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) की बैठक बुलाई जाएगी। परिषदीय स्कूलों में बिजली कनेक्शन कराने के संबंध में शासन स्तर से दिशा-निर्देश दिए गए हैं। संबंधित विभाग के माध्यम से स्कूलों में बिजली कनेक्शन कराना सुनिश्चित किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं