Header Ads

स्कूलों की वेबसाइट बनवाने में 22 जिले पिछड़े

 स्कूलों की वेबसाइट बनवाने में 22 जिले पिछड़े

स्कूलों की वेबसाइट बनवाने में 22 जिले पिछड़े
लखनऊ । माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी विद्यालयों की वेबसाइट बनाने और विद्यार्थियों की ई-मेल आईडी बनाने संबंधी निर्देश दिए हैं। यह काम 30 मई तक पूरा होना था, लेकिन अब तक वाराणसी समेत 22 जिलों में 50 फीसदीस्कूलों की वेबसाइट नहीं बन पाई है। छात्रों की ई-मेल आईडी बनवाने में भी स्कूल फिसडूडी हैं। शासन ने इन जिलों के डीआईओएस को जल्द ब्योरा भेजने के निर्देश दिए हैं।

 



जिन जिलों में बेबसाइट बनाने का काम पिछड़ा है उनमें चंदौली, आजमगढ़, वाराणसी, बलिया व जौनपुर जिले भी शामिल हैं। वेबपेज बनवाने में चंदौली, मऊ, आजमगढ़, बलिया ब अन्य जिले पिछड़े हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं